थाना खामपार पुलिस द्वारा अज्ञात वाहन चोरी की घटना का अनावरण
देवरिया: दिनांक 04.03.2021 को थाना खामपार क्षेत्रान्तर्गत ग्राम परसौनी के काली मन्दिर के पास से अज्ञात चोर द्वारा वादी काशीनाथ यादव पुत्र महादेव यादव निवासी ग्राम दिस्तौली थाना खामपार जनपद देवरिया की मोटरसाईकिल चोरी की गयी थी, जिसके सम्बन्ध में थाना खामपार में मु0अ0सं0-29/2021 धारा 379 भा0द0सं0 व 179(1) एमवी ऐक्ट का अभियोग अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत विवेचना की जा रही है। विवेचना के क्रम में आज दिनांक 09.03.2021 को थानाध्यक्ष खामपार मय हमराही द्वारा ग्राम परसौनी के पास से चोरी की उक्त मोटरसाईकिल को बरामद करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया, जिसके द्वारा अपना नाम व पता राहुल कुमार पुत्र गौतम प्रजापति नि0- मछागर लच्छी थाना हथुआ जनपद गोपालगंज बिहार बताया गया। पुलिस टीम द्वारा मोटरसाईकिल को कब्जे में लेते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है। इस प्रकार अभियक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी से थाना खामपार पर पंजीकृत मु0अ0सं0-29/2021 धारा 379 भा0द0सं0 व 179(1) एमवी का सफल अनावरण किया गया।
उत्तरप्रदेश देवरिया ज़िला ब्यूरो चीफ आशुतोष यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation

