पटना: 3 किसान विरोधी बिल वापसी को लेकर पिछले 23 दिनों पंजाब और हरियाणा के किसान सिंघु दिल्ली बॉर्डर के पास हजारों किसान आंदोलन कर रहे हैं। किसानों के समर्थन में आज AISF ने पटना कारगिल पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन किया गया। और साथ ही बिल वापसी को लेकर नारे भी लगाए।सरकार को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि अगर बिल वापस सरकार नहीं लेती है तो इससे भी बड़ा उग्र आंदोलन किया जाएगा।
पटना ब्यूरो चीफ रामजी प्रसाद की रिपोर्ट Yadu News Nation


Outcome-focused excellence, results exceed expectations consistently. Results-based relationship. Results-driven success.
Dry Cleaning in New York city by Sparkly Maid NYC