प्रदेश सरकार छत्तीसगढ़ की जनता को सशक्त बनाने में निरन्तर प्रयासरत -प्रेम नागेश

छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ सरकार के 2 वर्ष की उपलब्धियां बताते हुए कांग्रेस पार्टी के कट्टर समर्थक एवं एन. एस. यू. आई कार्यकर्ता प्रेम नागेश ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता ने दिसम्बर 2018 में प्रचण्ड बहुमतों से कांग्रेस पार्टी को विजय दिलाकर भूपेश बघेल के नेतृत्व में नई सरकार को कार्य करने का अवसर दिया। इन दो सालों में भूपेश बघेल के कुशल नेतृत्व में छत्तीसगढ़ की जनता के सशक्तिकरण के लिए नए विकास मॉडल तैयार किया, जिसमें किसानों, आदिवासियों, मजदूरों एवं कमजोर तबकों को ताकत देने की नीति का क्रियान्वयन निरन्तर किया जा रहा है। जनता की भावनाओं व उम्मीदों को आत्मसात कर शासन एवं प्रशासन को समाधान के विषयों में संवेदनशील बनाने का सरकार निरन्तर प्रयास कर रही है। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने छत्तीसगढ़ की संस्कृति एवं अस्मिता को लेकर छत्तीसगढ़ की जनता को गौरवान्वित किया है।

(Prem Nagesh)

आगे कहा कि छत्तीसगढ़ के किसानों के विकास की नीति के तहत सरकार बनने के दो घंटे के भीतर ही 2500 रुपये प्रति क्विंटल धान का समर्थन मूल्य एवं 16.65 लाख किसानों का 1600 करोड़ का कर्जा माफ किया गया है। किसानों के लिए राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना का क्रियान्वयन किया गया एवं नरवा,गरवा, घुरवा, बाड़ी के मॉडल को लेकर छत्तीसगढ़ की जनता को सशक्त बनाने का प्रयास किया है। भूपेश सरकार ने घरेलू उपभोक्ताओं की बिजली बिल हाफ कर उनके मासिक खर्चों पर राहत प्रदान कर रही।

कोरोना काल में छत्तीसगढ़ शासन ने बच्चो की शिक्षा हेतु ऑनलाइन पोर्टल पढ़ई तुंहर द्वार से स्कूली बच्चों की शिक्षा व्यवस्था की, छत्तीसगढ़ की संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु छत्तीसगढ़ी त्योहार विश्व आदिवासी दिवस,हरेली,तीजा, पोला एवं छत्तीसगढ़ के महापुरुषों की जयंती पर सरकारी अवकाश की घोषणा की गई। पिछले दो वर्षों मे प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार घोषणा पत्र में किये गए अधिकांश वादों को पूरा कर नवा छत्तीसगढ़ के निर्माण मे नित नए आयाम स्थापित कर गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ के सपने को साकार कर रहे हैं।

छत्तीसगढ़ स्टेट ब्योरो चीफ उमेश यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *