सीआरओ ने पेंशनर्स दिवस की बधाई के साथ स्वस्थ रहने की दी शुभकानायें
देवरिया: टाउनहाल आडिटोरियम में 5वां पेंशनर्स दिवस का आयोजन मुख्य राजस्व अधिकारी अमृत लाल बिन्द की अध्यक्षता में आहूत की गयी। इस दौरान पेंशनरों द्वारा उठाये गये समस्याओं पर काफी विचार-विमर्श हुआ, जिसके निस्तारण के निर्देश दिये गये। साथ ही आये सुझावों पर भी समयक कार्यवाही कराये जाने हेतु उन्हे आशवस्त किया गया। 80 वर्ष से उपर के वरिष्ठ पेशनरों को माल्यार्पित कर उन्हे सम्मानित भी किया गया।

मुख्य राजस्व अधिकारी श्री बिन्द ने कहा कि अधिवर्षता आयु पूर्ण कर वेदाग सेवाओं के उपरान्त सरकारी कर्मचारी सेवा निवृत्त होता है। उनकी समस्याओं का समय रहते व समुचित समाधान हो, यह सभी को सुनिश्चित करना होगा। उन्होने कहा कि स्वस्थ्य ही सबसे अच्छा साथी है। आप सभी स्वस्थ रहें। उन्होने सभी पेंशनरों को इस दिवस की हार्दिक शुभकामना व बधाई भी दी। कहा कि आज जो भी समस्यायें लायी गयी है, उसे वरिष्ठ कोषाधिकारी द्वारा समेकित कर लिया गया है। और एक-एक सभी बिन्दुओं पर कार्यवाही करायी जायेगी। पेंशनरों व बन्दूक नवीनीकरण व वरासत के मामलो तथा अमीन संघ द्वारा उठाये गये ए0सी0पी0 समस्याओं को भी समाधान कराये जाने हेतु आशवस्त किया।

वरिष्ठ कोषाधिकारी कुलदीप सरोज ने कहा कि एक सम्मानजनक सेवा अवधि उपरान्त आप सभी सेवानिवृत्त हुए है और इसके उपरान्त समाज को दिशा देने का कार्य कर रहे है। इस दिवस के आयोजन का मुख्य रुप से उद्देश्य है कि स्थानीय स्तर पर पेशनरों की समस्याओं पर विचार विमर्श कर उसका समाधान कराया जाये। जो मुद्दे स्थानीय स्तर के है, उनका समाधान जहां सुनिश्चित कराया जायेगा वही शासन स्तर के समस्याओं को जिलाधिकारी के माध्यम से उसे अग्रसारित कराया जायेगा। उन्होने कार्यालयध्यक्षों/विभागाध्यक्षों को संवेदनशीलता व प्राथमिकता के आधार पर पेंशनरों से जुडी समस्याओं पर कार्य किये जाने की विशेष रुप से अपेक्षा की। इनके मेडिकल क्लेम्स, सेवाकाल एवं सेवानिवृत्ति से जुडी समस्याओं पर प्राथमिकता के आधार कर कार्य किये जाने की अपेक्षा की।

उन्होने कहा कि जीवित प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के लिये अब आनलाईन भी व्यवस्था की गयी है तथा डाकघर में भी जीवित प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने की व्यवस्था आनलाईन की गयी है। पेंशनर्स अपनी सुविधा अनुसार साल में किसी भी महिने में अपना जीवित प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर सकेगें। ज्वाईन्ट मजिस्ट्रेट सुमित यादव ने पेंशनरों के साथ सम्मानजनक व सेवाभाव रखा जाये। उनके हर छोटी-बडी समस्याओं पर सहानुभूति दृष्टिकोण अपनाते हुए उनका यथासंभव सहयोग करना चाहिये।

इस अवसर पर 80 वर्ष से अधिक आयु वाले पेंशनरों को माल्यार्पित कर सम्मानित किया गया, जिसमें मुख्य रुप से रामनरेश सिंह, रामनिहाल, हनुमान तिवारी, रामसिंहासन पाण्डेय, रामान्द सिंह, राम नगीना राय, रमेश पाण्डेय, आत्मा सिंह, बच्ची देवी आदि प्रमुख रुप से सम्मिलित रहे। पेंशनर्स संघ के पदाधिकारियों में देवेन्द्र मणि, श्रीराम तिवारी, लालसा यादव, सच्चितानंद शुक्ला, उमाशंकर लाल श्रीवास्तव, जटाशंकर द्विवेदी आदि ने पेंशनरों से जुडे समस्याओं को रखा और उससे संबंधित पत्रक भी दिया तथा अतिथियों को स्वागत माल्यार्पण के साथ किया गया। संचालन सौदागर सिंह द्वारा किया गया तथा उनके द्वारा सरस्वती वन्दना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।

इस अवसर पर डी0आई0ओ0एस0 पी के शर्मा, अधिशासी अभियंता आरईएस टीएन राय, पीडब्लूडी अशोक कुमार, वित्त लेखाधिकारी जगदीश लाल श्रीवास्तव, संतोष श्रीवास्तव, अबरार आलम, राकेश प्रकाश, सुदामा कुशवाहा, राम मोहन सिंह, सुदामा तिवारी, काशीनाथ, बलराम मिश्र, पौहारी शरण राय, कैप्टन वीरेन्द्र सिंह, नागेन्द्र शर्मा सहित अन्य पेंशनर्स गण आदि उपस्थित रहे।

उत्तरप्रदेश देवरिया ब्यूरो चीफ आशुतोष यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation


Hi there! Do you know if they make any plugins to assist with Search
Engine Optimization? I’m trying to get my site to rank
for some targeted keywords but I’m not seeing very good gains.
If you know of any please share. Thanks! I saw similar text here:
Bij nl
Hey there! Do you know if they make any plugins to assist with SEO?
I’m trying to get my blog to rank for some targeted keywords but
I’m not seeing very good gains. If you know of any please
share. Thanks! I saw similar art here: Coaching
I’m extremely inspired together with your writing abilities and also with the layout in your blog. Is that this a paid topic or did you modify it yourself? Anyway keep up the excellent high quality writing, it’s rare to see a nice blog like this one these days. I like yadunewsnation.in ! It’s my: Instagram Auto comment