पटना: बिहार में लगातार बढ़ रहे अपराधिक घटनाओं को लेकर विपक्ष लगातार हमलावर हो रहा है। महागठबंधन के नेताओं के बाद अब जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने नीतीश सरकार पर हमला बोला है। दरभंगा ज्वेलरी श़प लूटकांड को लेकर पप्पू यादव ने कहा कि पुलिस-नेता दोनों मिले हुए हैं। अगर इनसे अपराधी नहीं संभल रहे तो हमें छूट दे दें। पीड़ित पवन कुमार लाठ से मिलने पहुंचे पप्पू यादव ने कहा कि वे चाहते हैं कि अपराधियों को घेर कर मार दें, लेकिन कानून इसकी इजाजत नहीं देता है। यह नहीं पप्पू यादव ने अपराधियों को चैलेंज देते हुए कहा कि बिहार के सारे अपराधी किसी एक मैदान में जुट जाएं और उनसे दो-दो हाथ कर लें। इसके लिए वे तैयार हैं।
दरभंगा लूट मामले में आरोप लगाते हुए पप्पू यादव ने कहा कि इसमें प्रशासन की मिलीभगत है। उन्होंने कहा कि अगर लूटे हुए गहने और कैश बरामद नहीं होते हैं तो यह समझ लेना चाहिए कि ये संपत्ति प्रशासन के लोगों और कुछ छोटे नेताओं के बीच बंट चुका है। उन्होंने कहा कि बिहार में भ्रष्ट अधिकारियों और नेताओं की संपत्ति की जांच होनी चाहिए और उन्हें खत्म करना चाहिए।
इसके अलावा जाप प्रमुख पप्पू यादव ने कहा कि अगर घटना के इतने दिनों बाद भी पुलिस मामले का खुलासा नहीं कर पा रही है तो इसके लिए दोषी पदाधिकारियों को सस्पेंड या बर्खास्त क्यों नहीं किया गया।
पप्पू यादव ने कहा कि अगर एक हफ्ते के भीतर पटना से अपह्रत राजेश की बरामदगी नहीं हुई और दरभंगा में लूटी गई संपत्ति बरामद नहीं की गई तो वे पहले पटना फिर दरभंगा और बाद में पूरे बिहार को बंद करेंगे। वे सरकार की नाकामी को जनता के बीच लाएंगे।