लखनऊ: संसद का शीतकालीन सत्र टालने को लेकर विपक्ष बीजेपी सरकार पर लगातार हमलावर है और सत्र बुलाकर देश के मुद्दों पर चर्चा की मांग कर रहा है। इस बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, ‘भाजपा सरकार कोरोना का बहाना करके लोकसभा का शीतकालीन सत्र टालकर किसानों और विपक्ष का सामना करने से बच रही है। लोकसभा व विधान सभा का सत्र बुलाकर देश में किसान बिल, निजीकरण, बेरोजगारी, महंगाई और उप्र में कानून-व्यवस्था, महिला सुरक्षा व विकास के रूके हुए कामों पर तुरंत चर्चा हो।’