रायपुर; किसान कल्याण संघ के द्वारा नवनियुक्त पदाधिकारी का सम्मान समारोह किया जा रहा है जिसमें हमारे बीच यदुकुल शिरोमणि कर्मवीर विजेता परमवीर चक्र प्राप्त करने वाले परम आदरणीय श्री योगेंद्र सिंह यादव जी महान शख्सियत एवम् करोड़ों लोगों के चहेते जो एक नाम से पहचाने जाते हैं जो आज देश-विदेश में ख्याति प्राप्त कर छत्तीसगढ़ की पावन धरा पर उपस्थित हो रहे आपको अवगत करा दें हमारे परमवीर चक्र प्राप्त बड़े भैया जी का कारनामा पूरे देश नहीं विश्व जानता है कि आज उन्होंने लोहा लेकर पाकिस्तान को धूल चटकार एक अपना नाम इतिहास मे रच दिया है जिसका नाम परमवीर चक्र विजेता के नाम से जाना जाता है आपको अवगत करा दे पूरे भारत देश के कारगिल युद्ध में उन्होंने 17 गोली खाकर मौत को गले लगा कर पुनः तिरंगे मां की लपटों से ऊपर उठकर हिल पर्वत पर तिरंगा गाढ़ कर दिखाने वाले ऐसे शख्सियत का छत्तीसगढ़ की पावन माटी कोटि-कोटि अभिनंदन एवं स्वागत करती है आपको अवगत करा दे परमवीर चक्र प्राप्त बड़े भैया देश-विदेश ही नहीं अपनी एक ख्याति प्राप्त मां के लाल के लिए जीवन समर्पित करने के लिए तैयार है इसी समर्पण भाव को देखते हुए हमारे किसान कल्याण संघ के द्वारा यदु कुल शिरोमणि श्री परमवीर चक्र प्राप्त परम आदरणीय योगेंद्र सिंह जी को सादर आमंत्रित कर सम्मानित करने का विचार प्रकट कर आज किसान कल्याण संघ के नवनियुक्त पदाधिकारी को सम्मानित करने के उपलक्ष पर बड़े भैया उपस्थित हो रहे हैं आप सभी किसान कल्याण संघ के सभी प्रदेश पदाधिकारी एवं जिला अध्यक्ष के साथ किसान भाई बहन सादर आमंत्रित हैं आप सभी को वंदन अभिनंदन करते हुए 10 अगस्त दोपहर 12:00 बजे स्थान वृंदावन हाल में अपनी उपस्थिति दर्ज कराए आपका आगमन हमारा सौभाग्य किसान कल्याण संघ छत्तीसगढ़।।
छत्तीसगढ़ स्टेट हेड उमेश यादव की रिपोर्ट यदु न्यूज नेशन