नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है. इस बीच, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कांग्रेस पार्टी के एक पत्र ने सूबे की राजनीति में खलबली मचा दी है. दरअसल, वायरल हो रहे इस पत्र में हिमाचल चुनाव में बीजेपी की जीत का दावा किया जा रहा है. सामने आ रही जानकारी के मुताबिक, चुनाव आयोग तक अब यह बात पहुंच चुकी है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) के नाम से पार्टी का लेटर पैड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें हिमाचल में कांग्रेस को 27 और बीजेपी को 38 सीटों पर जीत का दावा किया जा रहा है.
वायरल पत्र पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए हिमाचल कांग्रेस लीगल सेल के चुनाव कोऑर्डिनेटर प्रशांत शर्मा ने कहा कि हिमाचल चुनाव में बीजेपी अपनी हार को देखकर बौखला गई है. प्रशांत शर्मा ने कहा कि बीजेपी अब विधानसभा चुनाव के बीच ही ओच्छी हरकत पर उतर आई है. उन्होंने कहा कि इस पर एक लेटर में पहला फायदा सीधे तौर पर भारतीय जनता पार्टी को जाता नजर आ रहा है. ऐसे में स्वाभाविक तौर पर पहला शक भी बीजेपी पर है.
वहीं, कांग्रेस की ओर से लगाए जा रहे इन आरोपों पर हिमाचल बीजेपी के सह मीडिया प्रभारी करण नंदा ने कहा कि बेबुनियाद आरोप लगाना कांग्रेस पार्टी की पुरानी आदत है. करण नंदा ने कहा कि यह पत्र भी कांग्रेस की है और आरोप भी उन्हीं के हैं. ऐसे में कांग्रेस को ही जवाब देना चाहिए कि आखिर यह पत्र कहां से वायरल हुई. कांग्रेस पर हमला जारी रखते हुए बीजेपी नेता ने आगे कहा कि बेबुनियाद आरोप लगाकर अब जनता का मन नहीं बदला जा सकता है. करण नंदा ने कहा कि जनता ने मिशन रिपीट करने का मन बना लिया है और 8 दिसंबर को चुनाव परिणाम आने के साथ ही कांग्रेस को इसका जवाब मिल जाएगा.
इन सबके बीच, वायरल पत्र मामले में हिमाचल कांग्रेस ने बीजेपी के अज्ञात कार्यकर्ताओं के खिलाफ चुनाव आयोग को शिकायत सौंप दी है. कांग्रेस ने आयोग से मांग की है कि फर्जी लेटर चलाए जाने वाले बीजेपी के इन कथित कार्यकर्ताओं पर कड़ी कानूनी कार्रवाई किए जाने की जरूरत है.

