rahul gandhi remarks against sangh savarkar is frustration over failure in politics says rss smb | Rahul Gandhi के संघ और सावरकर वाले बयान पर भड़के RSS नेता, कहा

कांग्रेस की भारत जोड़ी यात्रा (Congress Bharat Jodo Yatra) का नेतृत्व कर रहे राहुल गांधी ने कर्नाटक (Rahul Gandhi in Karnataka) में एक रैली में कहा कि सावरकर स्वतंत्रता संग्राम में अंग्रेजों के लिए काम करते थे और उन्हें इसके लिए पैसे मिलते थे. कांग्रेस सांसद ने आगे आरोप लगाया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने भी ब्रिटिश राज (British Raj) का समर्थन किया. राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस नफरत फैलाने वालों के खिलाफ लड़ने में विश्वास करती है. कांग्रेस नेता ने कहा, मैं हमेशा एक निश्चित विचार के लिए खड़ा रहा हूं, जो भाजपा (BJP) और आरएसएस को परेशान करता है.

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in