बंजार: हिमाचल प्रदेश में बीते रात रविवार को बड़ा हादसा हुआ है. बता दें कि सवारियों के भरी एक टेंपो ट्रैवलर कुल्लू जिले में खाई में जा गिरी. इस घटना में करीब सात लोगों की मौत हो गयी. साथ ही 10 लोगों के बुरे तरह से घायल होने की खबर है. साथ ही कई अन्य सवारी भी घटना में घायल हुए है. सभी घायलों को पास के बंजार अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी गंभीर रूप से घायलों को कुल्लू अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
बता दें कि घटना की जानकारी बंजार से बीजेपी विधायक सुरेंद्र शौरी ने देर रात करीब 12:45 बजे फेसबुक लाइव होकर दी. मिली जानकारी के अनुसार इस ट्रैवलर में राजस्थान, मध्य प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली सहित कई राज्यों के यात्री सवार थे. विधायक ने यह भी बताया कि मृतकों की पहचान जारी है. साथ ही देर रात अंधेरा होने के बावजूद राहत एवं बचाव कार्य अभियान किए जाने के लिए उन्होंने जिला प्रशासन और स्थानीय लोगों को धन्यवाद दिया.
बता दें कि यह घटना बंजार विधानसभा के घियागी में हाईवे-305 पर जलोड़ा के पास हुई. घटना करीब 8:30 बजे की बतायी जा रही है. हादसे के तुरंत बाद रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची. रेस्क्यू ऑपरेशन रात 11:35 बजे तक चली. मिली जानकारी के अनुसार हादसे में जख्मी 10 में से 5 घायलों को कुल्लू के जोनल अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है जबकि 5 का इलाज बंजार में एक अस्पताल में चल रहा है.
बीते दिनों 22 सितंबर को भी हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में एक बड़ा हादसा हो गया था. शहर के छह मील के पास चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाइवे पर एक गाड़ी सड़क के बाद नीचे जाकर व्यास नदी में गिर गई थी. गाड़ी में 3 लोग सवार थे. इसमें से 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी. मरने वाले दोनों पर्यटक चंडीगढ़ और गुरदासपुर के रहने वाले थे.

