श्योपुर: कोरोना महामारी ने आज पूरे विश्व को अपनी छापेट में ले लिया है । कोरोना के प्रति जागरूकता ही इसका बचाव है । इसी को देखते हुए जी.आई.जेड. एवं डब्ल्यू.एच.एच. के सहयोग से महात्मा गांधी सेवा आश्रम श्योपुर द्वारा कोरोना एवं पोषण जागरूकता रथ की शुरुआत की गई है। जिसमें पलायन से आये प्रवासी परिवारो के यहाँ पर श्योपुर जिले के सभी ग्रामों में 4000 पोषणबाड़ी लगाने एवं कोरोना के प्रति सभी लोग जागरूक हो इसके लिए महात्मा गांधी सेवा आश्रम द्वारा रथ को पूरे जिले के गांवों में भ्रमण हेतु संचालित किया जा रहा है ।

जिसमें आज वीरपुर के ग्राम ओछापुरा थाना प्रभारी अंकिता भार्गव द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया साथ ही बताया कि महात्मा गांधी सेवा आश्रम द्वारा कोरोना जागरूकता एवं पोषणवाड़ी हेतु प्रवासी परिवारों को जागरूक किया जा रहा है यह अच्छी पहल जिससे लोग जागरूक होकर लाभ लेंगे ।

इसके बाद श्री रामदत्तसिंह तोमर द्वारा संस्था के बारे में जानकारी दी कि संस्था लंबे समय से लोगो के हक अधिकार एवं कुपोषण जैसी समस्याओं के लिए कार्य कर रहीं हैं । जिसमें प्रशासन का हमेशा सहयोग रहा हैं । महात्मा गांधी सेवा आश्रम ब्लॉक समन्वयक हरिमोहन बैरवा द्वारा परियोजना द्वारा किये जा रहे कार्यो के बारे विस्तार से बताया साथ ही परियोजना द्वारा आगामी समय में किये जाने वाले कार्यो में जिले में पलायन से आये प्रवासी परिवारों में सभी के यहाँ पोषण वाड़ी लगवाना, कोरोना के प्रति जागरूकता लाना, राशन किट, स्वच्छता किट, एवं कुपोषित बच्चों की काउंसलिंग कर NRC में भर्ती करवाने आदि कार्य आगामी समय में परियोजना द्वारा संचालित किये जायेंगे । जिसमें अभी कोरोना जागरूकता एवं पोषण रथ में कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करना साथ ही पोषण बाड़ी हेतु बीज और 5 फलदार पौधे दिए जा रहे हैं ।जिसमें सहजन, निब्बू, अमरूद, पपीता, आवला हैं ।

इस अवसर पर ओछापुरा थाना प्रभारी अंकिता भार्गव, श्री बाबूसिंह जादोन एवं महात्मा गाँधी सेवा आश्रम से संभागीय समन्वयक श्री रामदत्त सिंह तोमर, ब्लॉक समन्वयक हरिमोहन बैरवा, प्रेरक आशु शर्मा, नितेश मीणा, रामदिनेश आदिवासी एवं समुदाय के महिलाएं एवं पुरुष उपस्थित रहे ।आज पोषण रथ द्वारा 4 गाँव पुरा, ओछा, घमलोकी, बसोंना गाँव में भ्रमण किया गया ।
श्योपुर से आनंद सिंह यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation

