देवरिया (आशुतोष यादव): आज सदस्य राज्य महिला आयोग, उ.प्र. लखनऊ निर्मला द्विवेदी की अध्यक्षता में मिशन शक्ति 4.0 के अन्तर्गत महिलाओं से सम्बन्धित विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं विषयक जागरुकता कार्यक्रम, समीक्षा बैठक तथा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम गांधी सभागार, विकास भवन, देवरिया में सम्पादित किया गया । महिला जनसुनवाई के दौरान मा. सदस्य के समक्ष कुल 07 प्रकरण प्रस्तुत हुये, जिसमें 05 प्रकरण घरेलू हिंसा, 01 प्रकरण अपहरण का तथा 01 प्रकरण जमीनी विवाद का था । मा. सदस्य द्वारा समस्त प्रकरणों को गम्भीरता पूर्वक समझते हुये प्रकरण के निस्तारण हेतु महिला थानाध्यक्ष, क्षेत्राधिकारी नगर देवरिया को निर्देशित किया गया ।

बैठक के दौरान सदस्य द्वारा समस्त विभागों के अधिकारियों से महिलाओं से सम्बन्धित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी तथा अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों को योजना से लाभान्वित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया । महिला जनसुनवाई के दौरान उप जिलाधिकारी राजपति वर्मा, अनिल कुमार सोनकर जिला परिवीक्षा अधिकारी, क्षेत्राधिकारी नगर श्रेयश त्रिपाठी, प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी दयाराम, जिला समाज कल्याण अधिकारी जैसवार लाल बहादुर, रामकृपाल मौर्य मनोवैज्ञानिक, थानाध्यक्ष महिला थाना, जिला बाल संरक्षण इकाई के संरक्षण अधिकारी जयप्रकाश तिवारी व परामर्शदाता, महिला शक्ति केन्द्र के महिला कल्याण अधिकारी साधना चतुर्वेदी तथा जिला समन्वयक मंशा सिंह व हरीश सिंह, वन स्टाप सेन्टर के प्रबंधक नीतू भारती तथा केस वर्कर व कौशल विकाभ, स्वास्थ्य विभाग, पैनल अधिवक्ता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मौजूद रहे ।इसके पश्चात् सदस्य द्वारा जिला कारागार का निरीक्षण किया गया । महिला बंदियों के बैरक का निरीक्षण करते हुये महिला बंदियों से वार्ता कर उनकी समस्याओं का जाना गया । कार्यक्रम के अंत में विकास खण्ड देवरिया सदर में आयोजित चौपाल में प्रतिभाग करते हुये उपस्थित समस्त महिलाओं एवं बालिकाओं को उ.प्र. सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत रुप से जानकारी प्रदान की गयी । इसके साथ ही गोद भराई, अन्नप्रासन कार्यक्रम भी आयोजित किया गया । इस समय महिला कल्याण विभाग के कार्मिकों द्वारा शिविर में उपस्थित महिलायें एवं बालिकायें जो योजना हेतु पात्र है, को लाभ प्रदान किये जाने हेतु उनके आवेदन प्राप्त किये गये । शिविर में खण्ड विकास अधिकारी देवरिया सदर, खण्ड शिक्षा अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं अन्य कार्मिक उपस्थित रहें ।

