बागवानी महोत्सव सह प्रतियोगिता कार्यक्रम का किया गया उद्घाटन

पटना (रामजी प्रसाद): बिहार सरकार के मुख्यमंत्री के सलाहकार श्री अंजनी कुमार सिंह के द्वारा आज कृषि विभाग के उद्यान निदेशालय द्वारा पटना के वीर कुंवर सिंह पार्क पार्क में दो दिवसीय 26 से 27 फरवरी भगवानी महोत्सव प्रतियोगिता कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कृषि विभाग के सचिव डॉ एन सरवन ने किया । मुख्यमंत्री के सलाहकार श्री अंजनी कुमार सिंह ने मीडिया के अपने संबोधन में कहा कि बागवानी के क्षेत्र में बिहार एक अग्रणी राज्य है राज्य में कुल 13.30 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में बागवानी के फसल की खेती की जाती है सब्जी के उत्पादन में बिहार का स्थान तीसरा एवं हल्की उत्पादन में छठा है ।

बिहार में मखाना मशरूम एवं मधु का उत्पादन क्रमशः 56000 , 1500 एवं 18000 में टन है कृषक के इकाई क्षेत्रफल से अधिक आमदनी प्राप्त करने के उद्देश्य से कृषि विभाग द्वारा नई नई तकनीक फसल विविधीकरण के माध्यम से कृषकों को उच्च मूल्य वाले फलों एवं सब्जी की ओर प्रोत्साहित किया जा रहा है ।

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in