करहल से अखिलेश यादव तो जसवंतनगर से शिवपाल यादव मैदान में

लखनऊ: तीसरे चरण में कई दिग्गज नेता चुनावी मैदान में हैं। इसमें अखिलेश यादव इटावा के करहल से चुनाव लड़ रहे हैं और इस सीट पर वे केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल से चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं, अखिलेश यादव के चाचा और पीएसपी अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव इटावा की जसवंतनगर सीट से सपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। योगी सरकार में कानपुर के महाराजपुर से औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना, मैनपुरी के भोगांव से आबकारी मंत्री राम नरेश अग्निहोत्री और कल्याणपुर से उच्च शिक्षा मंत्री नीलिमा कटियार मैदान में हैं। इसके साथ ही कानपुर की किदवईनगर सीट से कांग्रेस के दिग्गज नेता अजय कपूर और सीसामऊ सीट से सपा के हाजी इरफान सोलंकी फिर मैदान में हैं। इस चरण में 2.16 करोड़ मतदाता 627 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। तीसरे चरण में कुल मतदाताओं में 1.16 करोड़ पुरुष और एक करोड़ महिला मतदाता शामिल हैं, जबकि तीसरे लिंग के मतदाताओं की संख्या भी 1096 है। वहीं, इस चरण में कई दिग्गज चुनावी मैदान में हैं।

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in