दर्पनारायणपुर, (बर्धमान जैन): आज दिनांक 21-12-2021 को परम पूज्य आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनि श्री जिनेश कुमार जी ठाना 3 के सानिध्य में ओडिशा प्रांतीय जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा अध्यक्ष श्री मुकेश कुमार जैन, सह मंत्री श्री सुनील कुमार जैन, कोषाध्यक्ष श्रीमाम सुदर्शन जी जैन, टीटलागड़ से श्री बाबूलाल जी जैन, केसिंगा से श्री सुरेश कुमार जी जैन,
रुपरॉ रोड से श्रीमान सत्य नारायण जी जैन की उपस्थिति में मुनि श्री जिनेश कुमार जी ठाना 3 के आगमी विहार सेवा दाइत्व ध्वजा हस्तांतरण के साथ भूवनेश्वर सभा अध्यक्ष श्रीमान बछराज जी बेताला, तेरापंथ युवक परिषद भुवनेश्वर के सदस्यों, महिला मंडल भुवनेश्वर की सदस्यों समेत कटक से श्रीमान पानमल जी नहाटा समेत पूरे श्रवाक समाज की गरीमामई उपस्थिति में किया गया।