धमतरी: उपजोन छत्तीसगढ़ स्तरीय त्रेमासिक गोष्ठी, पांच जिला-रायपुर ,धमतरी,बलौदाजारमहासमुंद, गरियाबंद सम्मिलित । इस अवसर पर पाँचो जिला के सैकड़ो गायत्री परिवार के कार्यकर्ता की उपस्थिति में, अखिल भारतीय गौ रक्षा महासंघ के जिला उपाध्यक्ष, गायत्री परिवार युवा प्रकोष्ठ के जिला कार्यकारिणी, एवं हिन्दुत्व धर्म जागरण मंच के ऊर्जावान कार्यकर्ता, भगवानो बेहरा को ईसाई धर्मांतरण तीन परिवार के पाँच सदस्य को, अपनी मूल धर्म हिन्दू धर्म में वापस लौटाने का ऐतिहासिकउत्कृष्ठ कार्य एवं विगत 25 वर्षों से रचनात्मक कार्य के रूप में गायत्री परिवार का सप्तक्रांति अन्दोलन के अन्तर्गत विद्यालय/ महाविद्यालय, गाँव- गाँव, जन- जन तक पहुँच कर, शिक्षा,
स्वास्थ्य, नारी जागरण, वृक्षा रोपण, नशा- उन्मूलन, कुरीति उन्मूलन, के प्रति सजगता हेतु गायन, वादन, संगीत, प्रवचन एवं शिविर के माध्यम से गूरुदेव का सद्चिंतन को जन- जन तक पहुँचाने का अहम् भूमिका अदा करते आ रहे है।इस अवसर पर मुख्य रूप से- शान्तिकुंज प्रतिनिधि आदरणीय – सुकदेव निर्मलकर जी जोन समन्वयक- आदरणीय- दीलीप पाणिग्राही उपजोन समन्वयक- आदरणीय सी, पी, साहू जिला समन्वयक धमतरी- दिलीप नाग जी।
जिला समन्वयक गरियाबंदटीकम साहू जी जिला समन्वयक संगठन- रोमन चंद्राकार जी,जिला युवाप्रकोष्ठ समन्वयक- पुरुषोतम यादव जी एवं सैंकड़ों गायत्री परिवार के ज्येष्ठ, श्रेष्ठ, कर्मठ, जीवनदानी, समयदानी कार्यकर्ता की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
छत्तीसगढ़ स्टेट हेड उमेश यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation