रायपुर: मैनपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत डुमाघाट के आश्रित ग्राम काण्डसर जाने के रास्ते में बनी रपटा के उखड़ जाने और नदी पर पुलिया नहीं बनने से लोगों को आने-जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वही एक ओर काण्डसर में स्थित गौशाला बाबा धाम जाने वाले लोगों और गौसेवक को भी बड़ी मुश्किल से नदी पार करते हुए गौशाला तक पहुंचना पड़ता है।कई बार नदी में ज्यादा पानी भर जाने से घण्टों भर प्रतीक्षा कर जाना पड़ता है। साथ में वही डुमाघाट और काण्डसर बीच स्थित रपटा के उखड़ जाने से जगह-जगह छड़ दिखाई दे रहा है जिससे टकराकर लोग आये दिन दुर्घटना का शिकार भी हो रहे है।इस प्रकार परेशानियों का सामना करने में मजबूर है ग्रामीण ।
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=zpZvG-8f0bQ[/embedyt]
(Click here to see Video 🖕)
फिर वैसी स्थिति को देखते हुए भी शासन-प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठे हुए है। इसे सुधारने या बनाने की जरूरत नही समझते है। खास बात यह है कि इस रास्ते से बड़े-बड़े नेता, राजनेता का भी आवागमन लगा रहता है फिर भी इस रास्ते की बदहाल स्थिति को अनदेखा किया जा रहा है। जिसका खामियाजा ग्रामीणों को उठाना पड़ रहा है। आखिरकार कब तक ग्रामीणों, राहगीरों को इस परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। बता पाना मुश्किल है।
छत्तीसगढ़ स्टेट ब्योरो चीफ उमेश यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation