पटना: औरंगाबाद जिला दाउदनगर प्रखंड अकोड़ा पंचायत के एक छोटे से गांव शंकर बिगहा किसान परिवार में जन्मे श्री उपेंद्र यादव को लोजपा ने बिहार प्रदेश युवा का अध्यक्ष बनाया है। श्री यादव को संगठन में जगह मिलने से औरंगाबाद जिला सहित पूरे बिहार में ख़ुशी का लहर है। श्री यादव लगभग 20 सालो से राजनीति में सक्रिय रूप से सभी संगठन में काम कर चुके है। श्री यादव का जन्म किसान परिवार में हुआ है वे एक जमीनी कार्यकर्ता से अपनी राजनीति करियर का शुरुआत किया और आज पार्टी ने उन पर विश्वास जताते हुए युवा का अध्यक्ष बना दिया।
श्री यादव ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस जी और बिहार प्रदेश अध्यक्ष एवं लोकसभा सांसद प्रिंस राज के प्रति आभार प्रकट किया है। श्री यादव ने कहा कि लोकजनशक्ति पार्टी में जो भी व्यक्ति ईमानदारी से काम करता है उसे ईनाम दिया जाता है। जो भी नेतृत्व के द्वारा मुझे जिम्मेवारी मिला है उसे ईमानदारी पूर्वक युवाओ के हक की लड़ाई और युवा लोजपा को गांव गांव तक पहुँचा कर संगठन को मजबूत करेंगे।
श्री यादव ने कहा कि स्व रामविलास पासवान जी हमसब के नेता गरीबो के मसीहा का जो सपना था उसे पूरा करने के लिए बिहार के सभी युवा एकजुट है। लोजपा लेबर सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रामजी सिंह जी, औरंगाबाद ज़िला दलित सेना के जिला अध्यक्ष जितेंद्र पासवान जी, बचा पासवान जी, कुसुम देवी जी, विजय सिंह जी, गोविंद यादव, गुप्तेस्वर यादव, सुनील सिंह जी, अभिषेक कुमार जी, रणधीर सिंह आदि नेताओ ने बधाई एवं शुभकामना दिया है । साथ ही नेताओ ने कहा कि श्री यादव एक ईमानदार, जमीनी और कर्मठ कार्यकर्ता है।इन्हें अध्यक्ष बनने से पार्टी एवं युवा विंग पूरे राज्य स्तर पर मजबूत होगी।
पटना से रामजी प्रसाद की रिपोर्ट Yadu News Nation