गरीब बीमार परिवारों की समस्या को सुलझाने जिला पंचायत उपाध्यक्ष पूर्व विधायक प्रतियशी संजय नेताम

●बीमार बच्चो के परिजनों से मुलाकात कर जल्द ही कलेक्टर एवं जिला चिकित्सालय अधिकारी को समस्या बताकर ईलाज करवाने का आश्वासन दिया

गरियाबंद: आदिवासी विकासखंड मैनपुर के राजापड़ाव क्षेत्र में अंतिम छोर पर ओड़िशा सीमा में स्थित ग्राम पंचायत कोचेंगा के आश्रित ग्राम गरीबा के दो मासूम बच्चे जन्मजात बीमारी से ग्रसित हैं। आर्थिक तंगी और साधनों के अभाव में अब तक ईलाज नहीं करा पा रहे इन मजदूर परिवार की आँखे किसी मसीहा के इंतजार में अब पथराने लगी है। इन मासूम चेहरों पर दर्द, मायूसी और चिंता की लकीरें भी साफ प्रतीत होती है और इस इंतजार में है कि ईलाज के बाद उनके चेहरे भी दूसरे सामान्य बच्चों की तरह खुशियों से दमक उठे। ग्राम गरीबा निवासी डेढ़ साल के देवनाथ नेताम पिता नरसिंह नेताम के शरीर पर घाव जैसी जन्मजात विकृति है स्थानीय स्तर पर ईलाज करवाने पर भी यह बीमारी ठीक नहीं हो रही है। परिवार में मजदूरी ही आजीविका का साधन है,आर्थिक रूप से तंगी झेल रहे परिवार के पास सरकारी मदद ही एकमात्र सहारा है लेकिन साधन उपलब्ध नहीं होने के कारण शासन की स्वास्थ्यगत योजनाओं का लाभ नहीं ले पा रहे। चार पुत्रियों के बाद जन्मे एकमात्र पुत्र के तालु व कटे-फटे होंठ के जन्मजात विकारों के कारण परिवार के मुखिया के माथे पर चिंता और अवसाद की लकीरें दिख रही हैं।


इसी प्रकार ग्राम गरीबा के ही आनंद मंडावी के एकवर्षीय पुत्र बीरसिंह मंडावी भी जन्मजात फटे होंठ व तालु की बीमारी से पीड़ित हैं, एकमात्र पुत्र के जन्मजात विकारों से पीड़ित होने वाले मंडावी परिवार पर भी दुखों का पहाड़ टूट गया है, चार पुत्रियों के इंतजार के बाद जन्मे पुत्र के जन्मजात विकार के अलावा उनकी एक सात वर्षीय पुत्री भी जन्म के कुछ ही दिनों बाद आगजनी की शिकार होकर अपना एक हाथ गंवा चुकी हैं जो दिव्यांगों की तरह जीवननिर्वाह कर रही हैं। आनंद मंडावी का परिवार भी मजदूरी करके ही जीवनयापन कर रहे हैं और अपने बच्चे की इस जन्मजात बीमारी का इलाज करा पाने में सक्षम नहीं है।

ग्राम गरीबा निवासी डेढ़ साल के देवनाथ नेताम पिता नरसिंह नेताम के शरीर पर घाव जैसी जन्मजात विकृति
इन दोनों गरीब परिवार की सूचना मिलने पर आज क्षेत्र के वरिष्ठ जनप्रतिनिधि और जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने घर पहुंच कर उनके स्वास्थ्यगत स्थितियों की जानकारी ली और तत्काल जिले के कलेक्टर व मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सूचित कर इन बच्चों के समुचित इलाज की व्यवस्था कराने का निवेदन किया। उन्होंने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया कि विगत दिनों जिस प्रकार ग्राम झोलाराव की ढाई माह की बच्ची रवीना मरकाम का समुचित इलाज की व्यवस्था की गई है उसी प्रकार इन मासूम बच्चों के ईलाज की व्यवस्था भी तत्काल सुनिश्चित करने का प्रयास किया जाएगा। जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने बीहड वनांचल के इन ग्रामो में किया आज दौरा तहसील मुख्यालय मैनपुर से लगभग 40 किलोमीटर दुर मैनपुर विकासखण्ड के अंतर्गत ओडिसा सीमा से लगे ग्राम पंचायत कुचेंगा के आश्रित ग्राम गरीबा व आसपास के ग्रामो का आज जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने दौरा कर जंहा ग्रामीण क्षेत्र की समस्याआें को सुनकर जल्द ही समस्या समाधान करने का ग्रामीणों को आश्वासन दिया है, वही दुसरी ओर इन बीमार बच्चों के माता पिता को संजय नेताम ने पुरा भरोसा दिलाया है कि छत्तीसगढ के भूपेश बघेल सरकार गांव गरीब किसान आदिवासियों की सरकार है, और छत्तीसगढ के कांग्रेस सरकार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, स्वास्थ्य मंत्री टी.एस.सिंहदेव लगातार स्वास्थ्य के क्षेत्र में पुरा प्रदेश के भीतर क्रांतिकारी परिर्वतन लाया है, इन बीमार बच्चों के फोटोग्राफ लेकर इनके समस्याओं के गरियाबंद जिला के कलेक्टर निलेश क्षीरसागर, जिला चिकित्सा अधिकारी नेतराम नवरत्न एंव प्रभारी मंत्री, स्वास्थ्य मंत्री एंव मुख्यमंत्री को समस्याआें से अवगत कराकर इन बच्चों के ईलाज करवाने में पुरा सहयोग करने का भरोसा जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने दिलाया है।

छत्तीसगढ़ स्टेट ब्यूरो चीफ उमेश यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation

[छत्तीसगढ़ के सभी जिलों एवं तहसील, ब्लॉक में रिपोर्टर की जरूरत है। इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें 9399128806]

 

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *