भुवनेश्वर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को चक्रवाती तूफान यास से प्रभावित ओडिशा का दौरा कर हालात का जायजा लिया है। यहां उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के साथ चक्रवात यास के प्रभाव का आकलन करने के लिए बैठक की और तूफान से हुए नुकसान के बारे में जाना।मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने पीएम मोदी का राज्य में आने पर आभार जताया। पीएम के साथ समीक्षा बैठक के बाद नवीन पटनायक ने ट्वीट कर बताया, देश में कोविड-19 महामारी चरम पर है, ऐसे में हमने केंद्र पर अतिरिक्त बोझ डालते हुए तत्काल आर्थिक मदद की मांग नहीं रखी है। हम संकट से निपटने के लिए अपने संसाधनों से इसका प्रबंधन करेंगे। ओडिशा सीएम ने कहा, हमने ओडिशा को आपदा प्रतिरोधी बनाने के लिए दीर्घकालिक उपायों की मदद मांगी है क्योंकि हम हर साल इस तरह के जलवायु खतरे का सामना करते हैं। हमने आपदा प्रतिरोधी पावर इंफ्रास्ट्रक्टर और तटीय तूफानों से सुरक्षा के लिए ओडिशा की मांग को मीटिंग में हाइलाइट किया है।