लखनऊ: राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज में आज सुबह बदमाशों ने बीजेपी सांसद कौशल किशोर के बेटे आय़ुष पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। सांसद के बेटे को सीने में गोली लगी, जिसके बाद उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने कहा कि आयुष की हालत पहले से बेहतर और खतरे से बाहर है, इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है, जांच चल रही है। मालूम हो कि वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है फिलहाल लखनऊ पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।