आगरा: रविवार को समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल आगरा के खंदौली टोल से होते हुए हाथरस जा रहा था। लेकिन पुलिस ने सपा प्रतिनिधिमंडल खंदौली टोल पर रोक लिया। इस दौरान काफी हंगामा भी हुआ। खबर है कि समाजवादी पार्टी के पांच बड़े नेता आज पीड़िता के परिवार से मिलने हाथरस जा रहे हैं। इसके चलते बूलगढ़ी गांव में पुलिस ने सुरक्षा इंतजामों को और भी सख्त कर दिया है।
रविवार को समाजवादी पार्टी का 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल बूलगढ़ी गांव पहुंचा। पुलिस ने सपा कार्यकर्ताओं को गांव के बाहर ही बैरिकेड लगाकर रोक दिया गया। सपा नेता और पुलिस आमने-सामने आ गए। बातचीत के बाद पुलिस ने दो पूर्व सांसदों धर्मेंद्र यादव, रामजी लाल सुमन समेत 5 लोगों को पीड़ित के परिवार से मिलने की इजाजत दी। वहीं, राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी भी पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे।