शिलचर: समाजसेवी सुबचन ग्वाला को असम के काछार जिला ओबीसी एसोसिएशन के अध्यक्ष चूने जाने पर लोगो में खुशी का लहर देखने को मिली है। असम प्रदेश युवा यादव महासभा के अध्यक्ष भोला नाथ यादव ने सुबचन ग्वाला को हार्दिक शुभकामनाएँ दी। आँल असम ओबीसी एसोसिएशन के अध्यक्ष अमर गोगोई ने TAD/MISC 275/85/296 05-01-1995 लेटर नम्बर के माध्यम से नियुक्त को दी। स्व प्राणेश नाथ के देहात पिछले महिना हो जाने से पद रिक्त था।
असम से पृथ्वी राज यादब के रिपोर्ट Yadu News Nation