पटना (रामजी प्रसाद): पटना के बामेती कैंपस में बिहार के कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह द्वारा फसल अवशेष प्रबंधन के लिए विशेष किसान चौपाल का शुभारंभ कार्यक्रम के अवसर पर प्रचार रथों को फसल अवशेष जलाने वाले चिन्हित जिलों के पंचायतों के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया । कृषि मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि गेहूं की कटनी आरंभ हो रही है । विभाग द्वारा सेटेलाइट से खरीफ और रबी फसल में फसल कटने के बाद अगलगी की घटना से संबंधित प्राप्त चित्रों के विश्लेषण कर जिलों के फसल अवशेष जलाने वाले 200 पंचायतों को चिन्हित किया गया है । पटना प्रमंडल के सभी जिलों में 11 अप्रैल 2022 से 17 अप्रैल 2022 तक चिन्हित 200 पंचायतों में फसल अवशेष प्रबंधन विषय पर किसान चौपाल का आयोजन किया जाएगा ।