हैदराबाद: आंध्रा की जगनमोहन सरकार में बड़ा फेरबदल होने जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आंध्र प्रदेश सरकार कैबिनेट के कई मंत्री 9 या 11 अप्रैल को इस्तीफा दे सकते हैं। इन नामों की अंतिम सूची आज राज्यपाल को भेजी जाएगी। वर्तमान कैबिनेट से केवल 4 मंत्री ही पद पर बने रहेंगे। आपको बता दें कि एक दिन पहले ही आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की थी।