हैदराबाद: भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत तेलंगाना आए। यहां राकेश टिकैत ने केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि कानूनों की वापस पर बयान दिया। राकेश टिकैत ने कहा कि, सरकार ने अपने कानूनों को वापस करने का फैसला कर लिया, लेकिन ये हमारा समाधान नहीं हैं। तेलंगाना में टिकैत ने कहा, “देश में किसानों की जो समस्या है, वह वैसी की वैसी है। जब तक केंद्र सरकार किसानों से बातचीत नहीं करेगी और एमएसपी पर क़ानून नहीं लाएगी, तब तक हमारा प्रदर्शन जारी रहेगा। किसान नेता राकेश टिकैत ने बताया कि, किसान आंदोलनकारियों की ओर से हमने सरकार के समक्ष मांगे रखीं हैं। सरकार उन मांगों को पूरा करे, इसके लिए उसे हमने 26 जनवरी तक का समय दिया है। हमारा धरनास्थल खाली नहीं होगा, बल्कि आने वाले 29 नवंबर को हम किसान भाइयों के साथ 60 ट्रैक्टर लेकर संसद भवन की ओर मार्च करेंगे। पत्रकारों द्वारा यह कहे जाने पर कि सरकार ने तो कानून वापस ले लिए हैं, तब उन्होंने कहा कि, हां..सरकार ने तीन कृषि क़ानूनों को रद्द करने का फ़ैसला किया है, लेकिन इससे हमारा समाधान नहीं होगा। हमारा समाधान एमएसपी की गारंटी मिलने पर होगा। सरकार को किसानों से बात करनी होगी।