पटना, (रामजी प्रसाद): नववर्ष दिवस 2022 के शुभ अवसर पर पटना वासियों के लिए कृषि विभाग द्वारा पंत भवन बेली रोड पटना कैंपस में राष्ट्रीय बागवानी मिशन के अंतर्गत एसी रिटेल आउटलेट की स्थापना की गई इसके साथ ही बिहार कृषि डायरी का लोकार्पण भी किया। इस अबसर पर कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि सेंटर ऑफ एक्सीलेंस अमेरिका चंडी नालंदा द्वारा उत्पादित उच्च गुणवत्ता युक्त लाल पीला एवं हरा शिमला मिर्च टमाटर बिक्री की जाएगी।

साथ ही उन्होंने डायरी के बारे में पूछे जाने पर कहा कि इस डायरी में कृषि डेयरी में तकनीकी जानकारी के साथ-साथ विभाग द्वारा संचालित सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं को समाहित किया गया है ।


This website really has all of the bumf and facts I needed there this thesis and didn’t comprehend who to ask.
More articles like this would frame the blogosphere richer.