महासमुंद: भारत में कोरोना वायरस से बचाव के लिये कांग्रेस नेता एवं पूर्व पार्षद विजय साव ने टीकाकरण केंद्र में जाकर टीका लगवाने प्रेरित किया। इस दौरान हमेशा मास्क लगाने, सेनिटाइजर का प्रयोग करने, घर में सुरक्षित रहने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि आपकी सतर्कता एवं सावधानी ही आपकी और आपके परिवार को कोरोना से बचायेगा सभी लोगों को कोरोना से बचने के लिए टीका लगवाना जरुरी है ।किसी के बहकावे में नहीं आना है , उन्होंने कहा कि अभी का समय बहुत भयावह जरूर है, लेकिन इस वैश्विक महामारी कोरोना से टीका लगवाकर सुरक्षित रहा जा सकता है।
छत्तीसगढ़ स्टेट ब्यूरो चीफ उमेश यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation
[छत्तीसगढ़ के सभी जिलों एवं ब्लॉक, तहसील में पत्रकार (संवादाता)की जरूरत है । संपर्क करे —9399128806]