नई दिल्ली: पीएम मोदी की ओर से ‘आंदोलनजीवी’ शब्द का इस्तेमाल करने पर भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत भडडक गए। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने हमें ‘आंदोलनजीवी’ कहा है, ये बहुत दुखद है,अरे हम आंदोलन करते हैं लेकिन हम जुमलेबाज तो नहीं हैं। MSP पर कानून बनना चाहिए वो नहीं बन रहा। तीनों काले कानून खत्म नहीं हो रहे हैं। प्रधानमंत्री जी ने 2011 में कहा था कि देश में MSP पर कानून बनेगा, यह जुमलेबाजी थी, हम तो शांति से प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन हमें ‘आंदोलनजीवी’ का जा रहा है। लेकिन मैं बता दूं कि हमारा आंदोलन तब तक चलेगा, जब तक कृषि कानून रद्द नहीं होता है।

