राहुल गांधी पीएम मैटीरियल नहीं -असदुद्दीन ओवैसी

नई दिल्ली: गुजरात में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जारी सियासी बयानबाजी के बीच ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) पर जमकर निशाना साधा है. साथ ही असदुद्दीन ओवैसी ने यह भी कहा कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पीएम मटेरियल नहीं लगते हैं.

गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर आजतक के एक कार्यक्रम में एआईएमआईएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी पर स्मृति ईरानी ही अच्छा बोल सकती हैं. वो ज्यादा पढ़ी लिखी हैं. ओवैसी ने कहा कि हमें पीएम और सीएम नहीं बनना है. विपक्ष से पीएम बनना है, तो उन्हें सोचना चाहिए. उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोग विचाराधारा के स्तर पर बीजेपी और नरेंद्र मोदी से मुकाबला ही नहीं करते हैं. चुनाव हारने के बाद ओवैसी के ऊपर आरोप मढ़ते हैं. लेकिन, अपने गिरेबान में नहीं झांकते हैं. ओवैसी ने कहा कि विचारधारा पर लड़ाई करनी चाहिए.

AIMIM के चीफ ने कहा कि ममता बनर्जी और केजरीवाल भी पीएम मोदी के सामने खड़े नहीं हो सकते हैं. एक समय आएगा कि जनता ही नरेंद्र मोदी को हटाएगी और वो ही विकल्प बनेगी. ओवैसी ने कहा कि पीएम मोदी के हटते ही बीजेपी भरभराकर गिर जाएगी. पीएम मोदी की लगातार जीत के सवाल पर ओवैसी ने कहा कि अगर कोई राजनेता बोलेगा कि मैं भगवान बन गया हूं, तो जनता उसे धूल चटाने में देर नहीं करती है.

इसके साथ ही ओवैसी ने कहा कि देश में अल्पसंख्यकों को दबाया जा रहा है. चुनाव के नजदीक आते ही सियासी पार्टियां सेकुलर की दुहाई देते हैं. लेकिन, उसके बाद नाम लेने से कतराते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का हाल तो बयां भी नहीं किया जा सकता हैं. ओवैसी ने कहा कि आज के समय में कांग्रेस की विश्वसनियता खत्म हो गई है. कांग्रेस पार्टी के टिकट पर विधायक चुने जाने के बाद वे बीजेपी में शामिल हो जाते हैं.

असदुद्दीन ओवैसी ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अब पीएम मोदी के नक्शे कदम पर चल रहे हैं और हिंदुत्व की राजनीति कर रहे हैं. ओवैसी ने कहा कि केजरीवाल अब कामन सिविल कोड पर नहीं बोलेंगे और बिलकीस बानों के मुद्दे को नहीं उठाते हैं.

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in