राहुल गांधी रोक दें भारत जोड़ो यात्रा, जानें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने क्यों कही ये बात

नई दिल्ली: राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री फ्रांसिस्को सरडीन्हा ने सलाह देते हुए कहा है कि राहुल गांधी को फिलहाल भारत जोड़ो यात्रा स्थगित कर देनी चाहिए. उन्होंने कहा है कि यात्रा छोड़ उन्हें हिमाचल और गुजरात में कांग्रेस पार्टी का प्रचार करना चाहिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ही ऐसी पार्टी है जो बीजेपी का विपक्ष बन सकती है.

फ्रांसिस्को सरडीन्हा ने कहा है कि बीजेपी के खिलाफ कांग्रेस की चुनाव में जीत दर्ज कर सकती है. ऐसे में उन्होंने राहुल गांधी को सलाह देते हुए कहा है कि वो गुजरात और हिमाचल प्रदेश जाये और लोगों से वोट की अपील करें. बीजेपी के खिलाफ वो ही जनता को एकमत कर सकते हैं.

राहुल गांधी बीते 40 दिनों से भारत जोड़ो यात्रा की कमान संभाले हुए हैं. फिलहाल वो कर्नाटक के बेल्लारी में हैं.  गौरतलब है कि राहुल गांधी कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो अभियान चला रहे हैं. इसी को लेकर वो कर्नाटक में है. इधर गुजरात और हिमाचल प्रदेश सिर पर है. ऐसे में कांग्रेस नेता फ्रांसिस्को सरडीन्हा ने उन्हें प्रचार अभियान में जुड़ने की सलाह दी है.

बता दें, हिमाचल प्रदेश और गुजरात में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. चुनाव आयोग ने हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा भी कर दी है. बीजेपी, आम आदमी पार्टी समेत कई और राजनीतिक दल चुनाव को देखते हुए अपनी तैयारी तेज कर दी है. बहरहाल राहुल गांधी को फ्रांसिस्को सरडीन्हा ने सलाह तो दे दी है लेकिन उनकी बात पर राहुल गांधी कितना एक्शन लेते है ये देखने वाली बात होगी.

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in