पटना (रामजी प्रसाद): बिहार में नई सरकार बनते ही सियासत भी शुरू होने लगी है। वहीं विपक्षी पार्टियां सरकार पर हमला बोलने में कोई भी मौका छोड़ना नहीं चाहती है। जिस तरह से बिहार बेगूसराय जिले में अज्ञात अपराधियों के द्वारा 11 लोगों पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई थी जिसमें 1 लोगों की मौत हो गई थी और 10 लोग गंभीर रूप से घायल बता जा रहे थे। वहीं इस घटना को लेकर बिहार में विपक्षी पार्टियों द्वारा सियासी सरगर्मियां तेज हो गई है। बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता संजय जायसवाल ने बिहार सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि जिस तरह से अपराधी बेलगाम दिख रहे हैं। ताबड़तोड़ सड़कों पर फायरिंग करते हुए नजर आ रहे हैं कानून व्यवस्था ध्वस्त दिखती हुई नजर आ रही है ऐसा लग रहा है। बिहार में जंगलराज की वापसी हो गई है पिछले 1 महीने की सरकार में कृषि विभाग में सबसे बड़ा घोटाला होता हुआ दिखाई दे रहा है।

