पटना (रामजी प्रसाद): नई सरकार का गठन होते ही राजद और जदयू के सभी मंत्रियों का बटवारा भी शुरू होने लगा है और सभी मंत्री अपने अपने मंत्रालय में जाकर पदभार ग्रहण भी करने लगे हैं तो वही आज राष्ट्रीय जनता दल के पांच बार के विधायक डॉ रामानंद यादव ने भी खान एवं भूतत्व मंत्रालय में पदभार ग्रहण किया। मंत्रिमंडल में शामिल होने के बाद उनके सामने अब नई चुनौतियां भी शुरू होने लगी है। पक्ष और विपक्ष के बीच वार पलटवार का दौर भी शुरू होने लगा है।

मंत्री बनते ही डॉ रामानंद यादव ने विपक्ष पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि जिस तरह से विपक्ष के लोग अभी नई सरकार का गठन नहीं हुआ है। और सभी लोग अपने अपने मंत्री पद भाड़ ग्रहण ही करने लगे हैं। विपक्ष के लोग नई सरकार को बदनाम करने की अभी से साजिश भी रखने लगे हैं हम उनके साजिशों में कतई कामयाब नहीं होने देंगे।

