✍🏼श्यामनंदन कुमार यादव
धन्य हैं लालू प्रसाद यादव जी, सचमुच आप बेताज बादशाह हैं। कभी सामंती शक्तियों से समझौता नहीं किया। टूटना जानते हैं पर झुकना नहीं। आज बिहार के सियासत में बड़ा भूचाल आया। भाजपा के बड़े बड़े नेताओं ने आपके सामने गिड़गिड़ाते नजर आए। तेजस्वी जी को मुख्यमंत्री बनाने के लिए हाथ जोड़कर निवेदन किया पर आपने पद को ठुकरा दिया लेकिन साम्प्रदायिक शक्तियों से समझौता नहीं किया। लाख यातनाओं को झेलने के बाद भी आपने अपने उसूलों के साथ समझौता नहीं किया। यही तो आपकी खासियत है कि आपको दूसरा नेल्सन मंडेला कहा जाता है। आप लौह पुरुष हैं, आपकी बराबरी कोई नहीं कर सकता। नीतीश कुमार जी ने भी बहुत धोखा दिया है पर आपने उनकी सारी गलतियों को माफ कर दिया चुकी संघियों, देश तोड़क शक्तियों के मंसूबों को आप पनपने देना नहीं चाहते हैं। आप आज महानतम से भी महानतम दर्जे को प्राप्त किया है। आप युग पुरुष हैं, आपका नाम तवारीख़(इतिहास)के पन्नों में स्वर्णाक्षरों में दर्ज हो चुकी है। धन्य हैं वह माँ पिता जी जो आपको जन्म दिया है।

