पटना (रामजी प्रसाद): राजद के प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने सरकार द्वारा राज्य के बड़े हिस्से में इन्टरनेट और टेलीकॉम सेवा बन्द किए जाने के निर्णय का तीखी शब्दों मे आलोचना करते हुए इसे सरकार का तानाशाही कदम बताया है ।
राजद प्रवक्ता ने कहा कि आज जीवन के हर क्षेत्र इन्टरनेट और टेलीकॉम सेवा से जुड़ा हुआ है । इसके बन्द करने का सबसे बुरा असर शिक्षा, स्वास्थ्य, बैंकिंग से लेकर आम रोजमर्रा के चीजों पर पड़ेगा । अग्निपथ के बिरोध में खड़ा हुए स्वस्फूर्त आन्दोलन से राज्य सरकार का संतुलन गड़बड़ा गया है । इससे स्थिति और भी खराब होगी । इसलिए सरकार अपने फैसले पर विचार कर इन्टरनेट और टेलीकॉम सेवा को अविलम्ब चालू करे ।

