देवभोग मे बिजली कटौती की समस्या दूर कराने के लिए धनमती यादव ने किया मुख्यमंत्री से मांग

देवभोग: क्षेत्र की जनता इस भीषण गर्मी मे दिक्कतों से जूझ रही है । एक ओर जहां बिजली कटौती से लोग परेशान हैं 24 घंटे में मुश्किल से 5 घंटा बिजली मिल पाती है इस परेशानी से जहां किसान परेशान है । दूसरी फसल एवं सब्जी वाले भी फसल को लेकर चिंतित है जिन्हें समय पर विद्युत नहीं मिल पाती । इतना ही नही बच्चों की पढ़ाई में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है एक तरफ सरकार ऑनलाइन परीक्षा की बात कर रही है दूसरी तरफ मोबाइल चार्ज होने पर भी आन पडी है । ऐसे मे ऑनलाइन परीक्षा प्रभावित होगा, विषम परिस्थितियों में सरकार को चाहिए बिजली समस्याओं का हल अति शीघ्र निकालें उक्त बातें गरियाबंद जिला पंचायत के सभापति श्रीमती धनमती यादव ने अपने एक विज्ञप्ति के माध्यम से छत्तीसगढ़ सरकार के मुखिया और यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से की है । उन्होंने कहां है कि सरकार की घोषणा के अनुरूप बिजली बिल तो हाफ हो गए लेकिन बिजली भी लगभग साफ होने की स्थिति में है ऐसी स्थिति में मुख्यमंत्री जी से आग्रह है कि देवभोग क्षेत्र की जनता के हित को देखते हुए बिजली विभाग के अधिकारियों को उचित निर्देश देकर क्षेत्र को ऊर्जा शक्ति प्रदान कर समस्या से निजात दिलाने का कष्ट करें श्रीमती यादव ने कहा कि एक तरफ सब्जी भाजी लगाने वाले किसान बोर नहीं चलने के कारण बहुत प्रभावित हो रहे हैं गांव में रहने वाला व्यक्ति गर्मी के कारण आए दिन बीमारी से जूझ रहा है भीषण संकट के दौर से हमारा क्षेत्र गुजर रहा है ऐसी स्थिति में माननीय मुख्यमंत्री जी एक और जहां छत्तीसगढ़ के किसानों के हित में बहुत सारे काम ऐसे हुए जिसे नकारा नहीं जा सकता आज भी किसान सरकार के प्रति अपनी सद्भावना रखती है लेकिन अपनी पीड़ा को बोलने में अपने आप को असमर्थ पा रही है अतः आप जैसे व्यक्तित्व जो छत्तीसगढ़ के माटी पुत्र हैं जिन्हें छत्तीसगढ़ के भौगोलिक स्थिति सामाजिक संस्कृति औद्योगिक क्षेत्र की संपूर्ण जानकारी निहित है ऐसे व्यक्तित्व के धनी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी से निवेदन करती हूं कि मेरे इस निवेदन को स्वीकार करते हुए देवभोग क्षेत्र में ऊर्जा की समस्या से लोगो निजात दिलावें ।

छत्तीसगढ़ स्टेट हेड उमेश यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in