देवरिया, (आशुतोष यादव): अपर जिलाधिकारी (वि/रा) नागेंद्र कुमार, जिला खाद्य विपणन अधिकारी, जिला प्रबन्धक (पी. सी. एफ. पी. सी. यू एवं यू.पी. एस.एस.) एवं सहायक आयुक्त एवं निबन्धक सहकारिता इसमें उपस्थित थे। हाट शाखा ( खाद्य एवं रसद विभाग) के सभी केन्द्र प्रभारी एवं जनपद के 7 मिलर्स द्वारा प्रतिभाग किया गया। केन्द्रों की संख्या बढ़ाने हेतु सहायक आयुक्त एवं निबन्धक सहकारिता को निर्देश दिए गए कि सभी केंद्र संस्थाओं से केन्द्रो के प्रस्ताव अतिशीघ्र उपलब्ध कराएं। मिलर्स के अध्यक्ष नागेन्द्र मल्ल द्वारा मिलरों की प्रमुख समस्याओं से मुख्य विकास अधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी (वि/रा०) को अवगत कराया गया। मिलरो को धान क्रम में सहयोग करने हेतु मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कहा गया। किसानों के पंजीयन बढ़ाने हेतु, केन्द्र प्रभारियों को निर्देश दिया गया कि वे किसानों से सम्पर्क करते हुए उन्हें पंजीयन कराने हेतु प्रोत्साहित करें। उनकी समस्याओं को आधार से मोबाइल लिंक कराना या परिवर्तित कराना, डाक विभाग के सहयोग से हल कराएं।