रायपुर/देवभोग: कुछ ऐसे ही मामला गरियाबंद जिला देवभोग ब्लाक के अंतिम छोर झाखरपारा मुख्य मार्ग का है, जो विगत कई वर्षों से गड्ढ़ों और जर्जर हालात की स्थिति से झुज रहा है। सरकार लाख वादे कर रहे है, फिर भी आज इस क्षेत्र जमीनी स्तर से देखा जाये तो बहुत से मूलभूत सुविधाओं से वंचित है।
धरातल पर देखा जाये तो जगह-जगह गड्ढो एवं पानी से भरा है। जिससे आए दिन लोंगों का दुर्घटनाग्रस्त होने की संभावना बनी रहती है। और एसे बनती है कि गाड़ियों का लंबा जाम लगना आम सी बात लगने लगती है।
जिससे लोंगों को मुश्किलो का सामना करना पड़ता है।और गाड़ी को खींचने के लिए जे सी बी की जरूरत पड़ जाती है। तब गाड़ी गढ़े से निकलती है ।
छत्तीसगढ़ स्टेट ब्योरो चीफ उमेश यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation