मोदी सरकार को झटका, तेजी से घटा विदेशी मुद्रा भंडार

नई दिल्ली: भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 1 अक्टूबर 2021 को समाप्त हुए हफ्ते में 1.169 अरब डॉलर कम होकर 637.477 अरब डॉलर के स्तर पर आ गया। रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने यह जानकारी दी है। वहीं इससे पिछले 24 सितंबर को खत्म हुए हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार 99.7 करोड़ डॉलर कम होकर 638.646 अरब डॉलर के स्तर पर आ गया था। 3 सितंबर 2021 को सप्ताह हुए हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार 8.895 अरब डॉलर बढ़कर 642.453 अरब डॉलर के ऑल टाइम हाई पर आ गया था। लेकिन इसके बाद से यह लगातार कम हो रहा है। आरबीआई की तरफ से जारी साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार, 1 अक्टूबर 2921 को समाप्त हुए हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार में यह कमी मुख्य रूप से विदेशी मुद्रा आस्तियों (एफसीए) में आई कमी की वजह से हुई जो कुल मुद्रा भंडार का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। आरबीआई ने बताया है कि आलोच्य सप्ताह में भारत की विदेशी मुद्रा आस्तियां (एफसीए) 1.28 अरब डॉलर घटकर 575.451 अरब डॉलर के स्तर पर आ गया है। डॉलर में व्यक्त की जाने वाली विदेशी मुद्रा संपत्ति में विदेशी मुद्रा भंडार में रखी यूरो, पाउंड और येन जैसी दूसरी विदेशी मुद्राओं के मूल्य में बढ़ोतरी या कमी का असर भी शामिल होता है। इसके अलावा समीक्षाधीन सप्ताह में गोल्ड रिजर्व 12.8 करोड़ डॉलर बढ़कर 37.558 अरब डॉलर के स्तर पर आ गया। आईएमएफ के पास देश का विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 13.8 करोड़ डॉलर कम होकर 19.24 अरब डॉलर के स्तर पर आ गया। आईएमएफ में देश का आरक्षित विदेशी मुद्रा भंडार 12.2 करोड़ डॉलर बढ़कर 5.228 अरब डॉलर हो गया है।

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *