श्योपुर (म.प्र.): श्योपुर जिला अस्पताल की आई जांच रिपोर्ट. जिसमे श्योपुर के विधायक बाबु जंडेल पॉजिटिव निकले है। वही विजयपुर विधायक सीताराम आदिवासी की जांच रिपोर्ट नेगटिव आई है। जिले में सोमवार को जारी हुई 177 संदिग्ध मरीजों की जांच में श्योपुर से कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल सिंह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जबकि विजयपुर से भाजपा विधायक सीताराम आदिवासी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। एसडीओपी समेत 15 नए केस सामने आए है। कराहल क्षेत्र में 7 और पुलिस लाइन में एसआई और कांस्टेबल की रिपोर्ट भी पॉजिटिव मिली है। इनके अलावा शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में भी मरीजों को संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिले अबतक 687 केस सामने आ चुके हैं।
जिला अस्पताल में की गई 12 मरीजों की जांच में श्योपुर विधायक बाबूलाल जंडेल (55) की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वह सोमवार की दोपहर एक कार्यक्रम में सैकडों लोगो के बीच शामिल हुए थे। वहीं विजयपुर विधायक सीताराम आदिवासी की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है। इनके अलावा श्योपुर एसडीओपी रामतिलक मालवीय (57) की रिपोर्ट भी पॉजिटिव मिली है। डीआरडीई से आई 43 मरीजों की रिपोर्ट में कराहल के रानीपुरा में सीमा (25), रीना (21), मोरावन निवासी शिवराज (32), मदनपुर निवासी रमन्नु (32), जगमोहन (25), अगरा निवासी कान्हा (13) और केरू (17) की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
वहीं जीआरएमसी प्राप्त हुई 122 मरीजों की रिपोर्ट में आनंद नगर निवासी ब्रजेंद्र राठौर (35), पुलिस लाइन में एसआई दीपक पलिया (31), कांस्टेबल प्रीतम सिंह (22), वार्ड नंबर 21 में रहने वाली प्रीति सिंहल (36) भी पॉजिटिव मिली हैं। चार दिन पूर्व इनका सैंपल रिजेक्ट किया गया था। जिसके बाद इनका दोबारा सैंपल लिया गया। वहीं वार्ड नंबर 13 में भरोसी राठौर (55) और आर्य समाज के मंदिर के सामने रहने वालीं लीला राठौर (26) की रिपोर्ट भी पॉजिटिव मिली है। वहीं 5 मरीजों को डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया। जिले में एक्टिव केसों की संख्या 171 हो गई है।
श्योपुर संवाददाता आनन्द सिंह यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation