भिवंडी, (सुरेश यादव): भिवंडी निजामपुर शहर महानगरपालिका के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर के आर खरात द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार कोविड वैक्सीन उपलब्ध न होने के कारण भिवंडी निजामपुर शहर महानगरपालिका द्वारा भिवंडी के विभिन्न इलाके मे चलाए जा रहे आठ कोविड वैक्सीन सेन्टर 1)पदमानगर मनपा शाला क्रमांक 59, (2) अंजूरफाटा स्वास्थ्य केन्द्र (3)कामत घर स्वास्थ्य केन्द्र, (4) निजामपुरा पीली स्कूल क्रमांक 27, ( 5)नदीनाका स्वास्थ्य केन्द्र,( 5) नवी बस्ती शाला क्रमांक 85 , (6) पैराडाइज विद्यालय भंडारी कंपाउंड, (7) अवचित पाडा स्वास्थ्य केन्द्र, (8) मनपा शाला क्रमांक 70 पर चलने वाले कोविड वैक्सीन सेन्टर 23 सितंबर से अगले आदेश तक बंद रहेगे। बतादे इन सेन्टर पर वैक्सीन लगवाने के लिए भारी भीड होती थी, सेन्टर बंद होने की खबर से भिवंडी के लोगो को निराशा हाथ लगी है।