● सड़क पर बिखरी गिट्टियां बड़ी दुर्घटना को दे रही दावत
प्रतापगढ़, (सुरेश यादव): अयोध्या-प्रयागराज राजमार्ग पर चिलबिला में बने ओवरब्रिज की हालत महज कुछ ही सालों में खस्ता हो गयी है। रोजाना इस ब्रिज से होकर लगभग दर्जनों जिलों के भारी वाहनों से लेकर मोटरसाइकिल सवारों का आवागमन होता है और शहर को जाम से निजात दिलाने में इसकी बहुत ही अहम भूमिका है इसके बावजूद भी इस ओवरब्रिज की हालत इतनी खराब है कि बीस किमी. की रफ्तार से भी चलना दूभर है।जिले के वे लोग जिनका नियमित आना जाना होता है वो लोग कुछ संतुलन बनाकर चलते हैं लेकिन जिले के बाहर से आये लोग जो भी इस खस्ताहाल सड़क से गुजरते हैं वे लोग प्रायः असंतुलित होने के कारण गिरकर चोटहिल होते नजर आते हैं।हालात यह हैं कि चिलबिला ओवरब्रिज की सड़क पर गिट्टियां उखड़कर बिखरी पड़ी हैं और इस उबड़-खाबड़ सड़क पर ब्रेक लेने से अक्सर बाइक सवार फिसलकर गिरने से चोटहिल हो जाते हैं।ओवरब्रिज की हालत इतनी खराब है कि बड़े से लेकर छोटे वाहनों तक के गुजरने से धूल के गुबार उड़ते हैं और उड़ती धूल से लोगों का चलना तक दुश्वार हो जाता है। सबसे ज्यादा परेशानी दोपहिया वाहन चालकों को होती है।आये दिन कोई न कोई बाइक सवार गिरकर घायल हो जाते हैं।शहर से एकदम सटा होने के बावजूद भी इस ओवरब्रिज की स्थिति दयनीय है जो अधिकारियों को नजर नहीं आ रही या फिर जानबूझकर इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।बताते चले कि इस ओवरब्रिज से मात्र कुछ ही दूरी पर प्रदेश के एक कैबिनेट मंत्री व नगर पालिका अध्यक्ष का आवास भी स्थित है तब भी इस ओवरब्रिज की हालत दयनीय बनी हुई है। फिलहाल हालात चाहे जो भी हों लग्जरी कारों से चलने वाले जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को इससे शायद कोई खास परेशानी नहीं होती होगी लेकिन आम आदमी को रोजाना इस समस्या से दो चार होना ही पड़ रहा है।अब देखना ये है कि कब सम्बंधित विभाग उक्त ओवरब्रिज के मरम्मत का कार्य करवाता है जिससे कि लोगों को इस समस्या से निजात मिल सके।