गरियाबंद: जय बुढा देव मंदिर आमदी (म) गरियाबंद में परंपरागत वन औषधि प्रशिक्षित प्रशिक्षित वैद्यराज संघ जिला गरियाबंद का जिला स्तरीय बैठक रखा गया। जिसका मुख्य अतिथि परंपरागत वन औषधि प्रशिक्षित वैद्य राज संघ प्रदेश -महामंत्री माननीय -वैद्य श्री सुरेंद्र कुमार साहू जी, वैधराज संघ जिलाअध्यक्ष गरियाबंद – वैद्य श्री कल्याण सिंह नेताम, जिला उपाध्यक्ष -वैद्य श्री संतराम शोरी, जिला कोषाध्यक्ष-वैद्य श्री दुर्जन नागेश, जिला सचिव एवं युवा ब्लॉक अध्यक्ष गरियाबंद- यशवंत कुमार यादव, गरियाबंद ब्लॉक उपाध्यक्ष-वैद्य श्री गणेश राम ओटी, कोषाध्यक्ष – वैद्य श्री सुबरन मरकाम,
देवभोग ब्लॉक अध्यक्ष वैद्य-श्री कैलाश नायक, उपाध्यक्ष वैद्य- श्री पुस्तम राम कश्यप , सचिव वैद्य- श्री डिगेंद्र कुमार बीसी, कोषाध्यक्ष वैद्य -श्री गुणानिधि नागेश, छूरा ब्लॉक अध्यक्ष -वैद्य श्री बुद्धुराम शोरी , उपाध्यक्ष -वैद्य – श्री खामसिंह , सचिव वैद्य- श्री प्रहलाद नेताम, मैनपुर ब्लॉक अध्यक्ष वैद्य श्री हनुमान कोमर्रा, उपाध्यक्ष वैद्य -श्री भुवन नागेश , सचिव वैद्य-श्री लोचन यादव , और बड़ी संख्या में जिले भर के वैद्य राज उपस्थित थे मुख्य अतिथि द्वारा सभी वैद्य राजो को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे भारत देश में सबसे पहले छत्तीसगढ़ राज्य में मुख्यमंत्री- माननीय श्री भूपेश बघेल जी , वन मंत्री माननीय मोहम्मद अकबर जी, परंपरागत वन औषधि प्रशिक्षित वैद्यराज संघ-प्रदेश सचिव -वैद्य श्री निर्मल कुमार अवस्थी जी,
छत्तीसगढ़ राज्य औषधीय पादप बोर्ड के अध्यक्ष माननीय श्री बालकृष्ण पाठक जी, माननीय श्री -प्रदेश महामंत्री वैद्य सुरेंद्र कुमार साहू जी, प्रदेश कोषाध्यक्ष माननीय वैद्यराज- श्री अवधेश कश्यप जी, और संघ के अथक प्रयास से – वैद्य परामर्श केंद्र फॉरेस्ट कॉलोनी पंडरी रायपुर में खोले जाने की जानकारी दी गई, विलुप्त हो रहे औषधीय पौधों के, संरक्षण, संवर्धन, कृषि करण, एवं औषधीय पादप बोर्ड की पंजीयन प्रमाण पत्र, संघ की सदस्यता प्रमाण पत्र, नवीनीकरण प्रमाण पत्र, का वितरण किया गया,और संघ को मजबूत करने की अपील किया गया और बड़ी संख्या में पुराने एवं नए वैधराजो ने अपनी उपस्थित देकर बैठक कार्यक्रम को सफल बनाया।
छत्तीसगढ़ स्टेट ब्यूरो चीफ उमेश यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation