केसिंगा: स्वयता साशन दिवश के उपलक्ष्य मे विज्ञापित अंचल परिषद केसिंगा द्वारा इस दिवस को बड़े हर्ष और उल्लास से केसिंगा कल्याण मंडप मनाया गया। इस अवसर पर कालाहांडी के उप जिलापाल, स्थानिय तहसीलदार, ब्लॉक ऑफिसर, ऐश डी पी ओ केसिंगा समेत अनेक बुद्धिजीवी उपस्थित थे।
इस अवसर पर एनिमल वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन केसिंगा को अपने द्वारा दिए गए उल्लेखनीय जीव दया ,सेवा कार्यों के लिए स्थानीय विज्ञापित अंचल परिषद द्वारा समान एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। ऑर्गेनाइजेशन के संस्थापक अध्यक्ष श्री अनूप कुमार जैन जी ने इस समान को सभी के आशीर्वाद रुप ग्रहण करते हुए निर्वाही अधिकारी समेत सभी महानुभावों का आभार ज्ञापित किया।
कालाहांडी ज़िला ब्यूरो चीफ बर्धमान जैन की रिपोर्ट Yadu News Nation