गरियाबंद: मैनपुर से देवभोग की एन एच 130 मार्ग पर आए दिन दुर्घटना हो रही है । रोड की चौड़ी करण कम होने से गाड़ी वालो की जान जोखिम में। ट्रक ड्राईवर पपु दास का कहना है कि एक चार चका को बचाने के चक्कर में मै थोड़ा सा रोड किनारे उतार ना पड़ा तब 1109 गाड़ी (क्रमांक सीजी 04 एनएफ 6584) एक साइट खींचा गया और दो पलटी मारी बाल बाल बचा पपू ड्राईवर की जान और पीठ पीछे चोट लगी है,10 टाका लगा हुआ है। ये घटना जुगाड थाना के पास होने से जुगाड थाना के पुलिस बल ने आकर ड्राइवर को मैनपुर हॉस्पिटल पहुंचा कर टीटमेंट करवाया । देवभोग ब्लॉक और मैनपुर ब्लॉक के आम जनाताओ का कहना है कि रोड की चौड़ी करण जब तक नहीं होगा तब तक आए दिन दुर्घटना का शिकार लोग होते जाएंगे। इसलिए रोड चौड़ी करण होनी चाहिए ।
रायपुर गुडयारी से ट्रक मालिक विकी भी पहुंचेब। ट्रक मालिक ने कहा कि मेरा ड्राईवर की जान बची बड़ी बात है । लेकिन ट्रक की नुकसान हुआ है, 1 लाख रुपया की लागत से गाड़ी बन पाएगी। उन्होंने बताया आए दिन लोगो की नुकसान क्षतिग्रस्त हो रहा है। रोड की चौड़ी नहीं होने पर, शासन प्रशासन ध्यान देकर रोड की चौड़ी करण करवाना चाहिए।
छत्तीसगढ़ स्टेट ब्यूरो चीफ उमेश यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation