● पूर्णिया जिले के 10 पंचायतें बाढ़ से बुरी तरह से प्रभावित
पटना: पूर्णिया जिले के रुपौली प्रखंड के दक्षिणी इलाके में 10 पंचायत बाढ़ से प्रभावित है। ग्राम पंचायत कोयली सिमरा पूर्वी के कोसकी पुर, सिमरा । ग्राम पंचायत कोयली सिमरा पश्चिम के पुरानी नंद गोला सपहा डुमरी नयानंद गोला बघवा, एवं ग्राम पंचायत भौवा परवल के जंगल टोला टोपरा अंझरी। ग्राम पंचायत मोहनपुर के मोहनपुर मालपुर बुद्धिचक रहीटोला बनकटा एवं ग्राम पंचायत विजय मोहनपुर के लालगंज विजय नगडहरी इन सभी गांव में बाढ़ का पानी भरा हुआ है। वहां के गरीब मजदूर किसान एवं मवेशी गाय भैंस बकरी सभी को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन अभीतक जिला पदाधिकारी पूर्णिया, अनुमंडल पदाधिकारी धमदाहा, अंचलाधिकारी रुपौली के द्वारा किसी प्रकार का सुविधा उपलब्ध नहीं कराया गया है। इस बीच अखिल भारतीय यादव महासभा का बिहार प्रदेश अध्यक्ष रौशन यादव पुर्णिया जिला में रुपौली प्रखंड के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किए ओर माननीय मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि – जिला पदाधिकारी पूर्णिया को दिशा निर्देश दिया जाए और शीघ्र रुपौली प्रखंड के दक्षिणी इलाके में बाढ़ राहत के लिए राहत सामग्री उपलब्ध कराया जाए। सरकार से निवेदन है इस पर शीघ्र ध्यान दिया जाए राहत सामग्री के साथ साथ स्वास्थ्य सेवा भी उपलब्ध कराया जाए।
पटना से रामजी प्रसाद की रिपोर्ट Yadu News Nation