सूरत: ओडिशा से गुजरात आई पुरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन की तलाशी के दौरान रेलवे एसओजी एवं एनडीपीएस की टीम को नशा-तस्करों के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली। यहां सूरत रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरे 2 जनों से 57 किलो गांजा बरामद किया गया। गांजा उन लोगों ने बैगों में भर रखा था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि, वे लोग ओडिशा के गंजाम के रहने वाले हैं। आरोपियों ने अपना नाम कान्हा शेट्टी और मंगल पात्र बताया है। पुरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन में इतनी बड़ी मात्रा में गांजा पकड़ा जाना वाकई हैरत की बात है। एसओजी और एनडीपीएस टीम के सदस्यों के मुताबिक, पकड़े गए लोगों द्वारा गांजे को अवैध रूप से ले जाया जा रहा था। पुरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस देर रात 3 बजे सूरत स्टेशन के प्लेटफार्म एक पर आई थी, तभी उसके कोच एस-8 में से दो जने पुलिस निगाह बचाकर उतरे थे। दोनों के पास दो बड़े बैग थे। उनसे पूछताछ की गई तो सकपका गए। उनका संतोषजनक जवाब नहीं देने के कारण उन्हें रेलवे पुलिस के आॅफिस ले गए।