प्रतापगढ़: मानधाता ब्लाक के ग्राम सभा गोपालापुर के प्राथमिक विद्यालय के वर्षो पुराने जर्जर भवन के नवीनीकरण की स्थानीय लोगो की मांग पर विधायक आर. के. वर्मा ने उप जिलाधिकारी सदर को पत्र लिखा है। गोपालापुर के ग्राम प्रधान सहित स्थानीय लोगो ने विधायक आर. के. वर्मा को पत्र लिखकर अवगत कराया है कि गोपालापुर स्थित प्राथमिक विद्यालय लगभग पच्चीस वर्ष पुराना है और विद्यालय भवन काफी जर्जर अवस्था मे है। बारिश के दौरान छत से पानी टपकने के साथ साथ दीवार मे सीलन रहने से दीवार कमजोर हो गयी है जिससे कभी भीदुर्घटना होने पर जान माल के नुकसान की संभावना बनी है। विद्यालय भवन की जर्जर स्थिति से अभिभावक के साथ साथ गांव के लोग चिन्तित है, और प्रधान विरेंद्र यादव, समाजसेवी रवीन्द्र यादव के साथ साथ गांव के लोगो ने विधायक आर. के. वर्मा को इस समस्या से अवगत कराया है। गोपालापुर ग्राम प्रधान विरेंद्र यादव, समाजसेवी रवींद्र यादव, और ग्राम सभा के लोगो की समस्या को गंभीरता से लेते हुए विधायक आर. के. वर्मा ने उप जिलाधिकारी सदर को पत्र लिखकर उप जिलाधिकारी को गोपालापुर ग्राम सभा के लोगो की समस्या पर गम्भीरता को हल करने की मांग की है।
प्रतापगढ़ से सुरेश यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation