● कोरोनाकाल के दौरान मनरेगा में उत्कृष्ट कार्य करने पर स्वतंत्र दिवस के दिन सरपंच संघ के अध्यक्ष राजकुमार प्रधान को किया गया सम्मान
गरियाबंद: देवभोग ब्लाक में वर्ष 2020-21 में मनरेगा के तहत कोरोना काल मे ग्रामीणों के पास रोजगार ढप्प पड़े थे ऐसे में छत्तीसगढ़ सरकार के पास सबसे बड़ी चुनोती यह थी कि वो कोरोना संकट के बीच लोगो को रोजगार प्रदान करे, भुपेश बघेल की सरकार ने ऐसी विषम परिस्थितियों में भी पीछे कदम नही हटाया एवं महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत सभी जिला पंचायतों को निर्देश किया कि वे इस संकटकाल मे भी कोविड़ गाइडलाइन का पालन करते हुए मनरेगा का कार्य करवा सकते है ,लेकिन इस आदेश के बाद जिला पंचायत तथा जनपद पंचायत के बाद चुनोतियाँ तो थी लेकिन जिला व जनपद पंचायत की टीम ने हार नही मानी चूंकि एक तरफ जीवन था तो वही दूसरी तरफ जीविका जिसे लेकर काम करना था देवभोग जनपद पंचायत के द्वारा मनरेगा कार्य शुरू कर मनरेगा के हितग्राहियों को रोजगार उपलब्ध कराने कमर कस लिया लेकिन सबसे बड़ा रोड़ा यह था कि इस संकट के बीच वे लोगो को कैसे घर से बाहर निकाले लेकिन देवभोग ब्लाक के ग्राम पंचायत चिचिया, में पूर्ण रूप से कार्य करवाया एवं अधिक से अधिक मानव दिवस कार्य करवा कर लोगो को रोजगार उपलब्ध कराने का एक बीड़ा उठाया ,पूरे ब्लाक भर की बात करे तो वर्ष 2020 -21 में मनरेगा के तहत (कोरोना काल मे ) सर्वाधिक 70 हजार 413 मानव दिवस ग्राम पंचायत चिचिया ने पूरा किया एवं रोजगार देने में ग्राम पंचायत चिचिया जिला स्तर में प्रथम स्थान प्राप्त किया। तो दूसरी पायदान में ग्राम पंचायत निष्टिगुडा रही यहां 48 हजार 710 मानव दिवस पूर्ण किया एवं तीसरी पायदान पर ग्राम पंचायत सिनापाली रही जिसने 44 हजार 743 मानव दिवस पूर्ण किया ,इन ग्राम पंचायत के सरपंचों को जनपद पंचायत देवभोग के द्वारा 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सम्मानित किया गया ।
ग्राम पंचायत चिचिया के सरपंच राजकुमार प्रधान ने बताया कि कोरोना काल मे मनरेगा का काम कराना किसी चुनोती से कम नही था लेकिन ग्रामीणों के पास रोजगार भी नही था ऐसे में प्रदेश सरकार के द्वारा मनरेगा शुरू करने को लेकर हरी झंडी मिलते ही हमारे द्वारा घर घर जाकर लोगो को कार्य करने के लिए प्रेरित किया व साथ ही कार्य स्थल पर कोरोना गाइडलाइन का पालन भी कराया गया जिसका नतीजा यह रहा है संकटकाल में भी लोगो के चेहरे पर मुश्कान लौट आई ।स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर ग्राम पंचायत चिचिया के सरपंच हाईस्कूल एवं मिडिल स्कूल एवं प्राथमिक विद्यालय में झण्डा फहराया। ओर सभी ग्राम वासियों को स्वतंत्र दिवस की शुभकामनाएं एवं बधाई दी।
छत्तीसगढ़ स्टेट ब्यूरो चीफ उमेश यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation