प्रतापगढ़: मानधाता ब्लॉक के ग्राम सभा गोपालापुर के प्रधान विरेंद्र यादव ने विधायक आर. के. वर्मा को लिखे पत्र मे कहा है कि गोपालापुर ग्राम सभा मे जेठवारा के शमशेर गंज फीडर से विद्युत आपूर्ति हो रही है, जबकि जेठवारा से शमशेर गंज होते हुए गोपालापुर तक घुमावदार लगभग पच्चीस किलोमीटर की दूरी बिजली के तार को तय करनी पड़ती है। जिससे बिजली के तार मे बार बार ट्रिप होना, और फ्यूज उड़ना आम बात हो गयी है, जिससे बार बार बिजली सप्लाई खंडित होती है जिसको लेकर जनता परेशान है। स्थानीय समाजसेवी रवीन्द्र यादव ने बताया कि गोपालापुर से सराय भीमसेन फीडर लगभग तीन किलोमीटर की दूरी पर है अगर गोपालापुर की बिजली सप्लाई सराय भीमसेन के फीडर से कर दी जाती है तो ग्राम सभा गोपालापुर के लोगो को बिजली की समस्या से निजात मिल सकता है। बार बार लाइन ट्रिप होने से ग्रामीण काफी परेशान है /ग्राम सभा गोपालापुर के लोगो की बिजली समस्या को गंभीरता से लेते हुए विधायक आर. के. वर्मा ने अधीक्षक अभियंता विद्युत वितरण प्रतापगढ को पत्र लिखकर जनता की समस्या से संबंधित विभाग को अवगत कराया है।
प्रतापगढ़ से सुरेश यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation